आगरा में आइजी रेंज नवीन अरोड़ा और एसएसपी मुनिराज जी को बनाया गया

Share

आगरा। पंचायत चुनाव से पहले गुरुवार रात आइपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले हो गए। आगरा में आइजी रेंज नवीन अरोड़ा और एसएसपी मुनिराज जी को बनाया गया है। एडीजी ए सतीश गणेश को वाराणसी का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं एसएसपी बबलू कुमार को एसपी एटीएस बनाया है।

शासन स्तर से देर रात आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें आइजी रेंज आगरा के पद पर तैनात ए सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर वाराणसी बनाया गया। एडीजी पद पर प्रोन्नति के बाद वे अभी तक आगरा में ही तैनात थे। लखनऊ से संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा को आइजी रेंज आगरा बना गया है। वहीं एसएसपी बबलू कुमार को एसपी एटीएस बना दिया गया। अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज जी को एसएसपी आगरा बनाया गया है। आगरा में खंदौली के गांव नहर्रा में दारोगा प्रशांत कुमार की हत्या के बाद हुए अधिकारियों के तबादले हुए हैं। अभी तक अधिकारी और पुलिस की दर्जनभर टीम दारोगा के हत्यारोपित की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं। आरोपित पर आइजी रेंज ए सतीश गणेश ने गुरुवार को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। मगर, अभी तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सका है। अब आइजी और एसएसपी के पद पर नए अधिकारियों की तैनाती हो गई है। जल्द ही दोनों पद पर अधिकारी चार्ज ले सकते हैं।