गाजियाबाद। जनपद की जर्जर इमारतें लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक साबित होती रही हैं। जहां कभी-कभी जिला प्रशासन ऐसी इमारतों को चिन्हित कर मरम्मत करने का काम करता है। वही कभी-कभी जर्जर इमारतों के प्रति जिला प्रशासन एवं अन्य सरकारी विभाग उदासीनता अपना लेते हैं।
जिसके चलते खतरा लगातार बढ़ता ही जाता है। ऐसा ही एक मामला हिंडन पार के वसुंधरा क्षेत्र में देखने को मिला। दरअसल वसुंधरा सेक्टर- 6 में स्थित आदर्श पार्क में बनी यह इमारत बहुत ही जर्जर हालत मे है, और किसी बड़े हादसे की होने की दावत दे रही है , इसके नीचे सुबह के वक़्त बच्चें एवं अन्य लोग व्यायाम करते हैं।
वहाँ मौजूद कर्मचारीयो के मुताबिक़ वो काई बार इसकी शिकायत नगर निगम में कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने कोई संज्ञान नही लिया। ऐसा लगता है जैसे कि जिला प्रशासन ने इस जर्जर इमारत के जरिए किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। काश वक्त रहते जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दें तो निश्चित रूप से एक बड़ा हादसा डाला जा सकता है।




