गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पर एक विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आम बजट में सबका साथ सबका विकास की नीति अपनाई गई है। जिसमें सभी वर्गों को सहभागिता दी गई है। उन्होंने कहा कि बजट में किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया क्योंकि सरकार जानती है कि कोरोना संक्रमण चलते सभी की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
ऐसे में इस बात का ध्यान रखा गया है कि टैक्स का अतिरिक्त भोज देश की जनता पर ना पड़े। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आधारहीन तत्वों के बल पर हल्ला मचाना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी और योगी सरकार ने कोरोला कार में देश की जनता की मदद की है उसको भुलाया नहीं जा सकता संकटकालीन दौर में भाजपा सरकार है जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नहीं जबकि बजट में भी स्वास्थ्य सहित सभी मामलों में बेहद अच्छी व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि इस मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अशोक गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा गाजियाबाद प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल,महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।