गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की ओर से गंभीर आरोप लगाने के बाद अब लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि टिकैत ने देश के इतिहास को कलंकित किया है। किसान आंदोलन की आड़ में देश में 1984जैसे दंगे कराने की साजिश की गई थी, जिसकी अब जांच हो रही है। गुर्जर ने कहा कि जो लोग देशद्रोह में वांटेड हैं, वें अब अपनी जान बचाने के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
दरअसल, गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर शामली में स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की प्रतिमा अनावरण पर आयोजित कार्यक्रम से लौटते वक्त मोदीनगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया के सामने किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले चौधरी राकेश टिकैत को आड़े हाथों लिया। विधायक ने कहा कि टिकैत माफी मांगने के लिए अपने लोगों को उनके पास भेज रहे हैं, लेकिन गुर्जर और जाट बिरादरी के बीच माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वाले टिकैत को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की जरूरत है।