चोरों ने बनाया ज्वेलर्स की दुकान को निशाना

Share

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान का गैस कटर से सेक्टर काटकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शालीमार गार्डन में निवासी सीमांत वर्मा शालीमार गार्डन एक्सटेंशन के डी ब्लॉक में बॉम्बे जिम एंड ज्वेलर्स के नाम से दुकान
चलाते हैं उन्होंने बताया कि मंगलवार को अवकाश होने के कारण दुकान बंद थी।

ऐसे में वे दोपहर में लगभग आधे घंटे के लिए किसी काम के सिलसिले में दुकान पर पहुंचे थे इसके बाद में दुकान बंद कर वापस घर लौट आए आज लोगों द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि दुकान का शटर कटा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही सीमांत वर्मा अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि चोरों ने दुकान का शटर गैस कटर के जरिये काट कर दुकान में दाखिल हुए थे। जिसके बाद चोर दुकान में रखी लगभग 15 किलो चांदी चोरी कर फरार हो गए है।