रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, फैली सनसनी

Share

गाजियाबाद। मसूरी थाना इलाके के डासना रेलवे हाल्ट के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक 19 वर्षीय युवती का संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ मिला। इस मामले की सूचना रेलवे पुलिस ने लोकल पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि पुलिस को संगदिग्ध हालत में मिले युवती के शव को लेकर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है। संभवत हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है । परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वही पुलिस इसे सुसाइड का मामला बता रही हैं।

गौरतलब है कि डासना के मयूर विहार निवासी फारूक ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बहन तबस्सुम घर से रात 1:00 बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी, जो सुबह तक नहीं आई। जिसकी तलाश की गई और इस मामले की सूचना सुबह 11 बजे नजदीक पुलिस चौकी पर की गई तो पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। यही नहीं तकरीबन 3:00 बजे पुलिस ने बताया कि एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर से बरामद हुआ है। जिस ने सुसाइड किया है। आरोप है कि युवती के परिजनों ने पुलिस की स्टोरी को एक सिरे से नकारते हुए पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

लिहाजा पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है। बहरहाल पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या बता रही है। जबकी हत्या या आत्महत्या पहेली बनी है।