गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के निर्देश पर एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे अवैध कार्य के खिलाफ अभियान में आबकारी विभाग और मसूरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मसूरी पुलिस ने 450 से अधिक अवैध शराब की पेटियों के साथ एक कैंटर को बरामद करने का दावा किया है। हालांकि गाड़ी सवार शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी कीमत 28 लाख आंकी गई है।
आबकारी अधिकारी सुरेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चलाकर ऐसे गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो सामाजिक तौर पर अवैध कार्य कर शासन को चूना लगाने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आबकारी विभाग की टीम और मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर हरियाणा से उत्तर प्रदेश के अन्य राज्यों में सप्लाई के लिए लाई जा रही अवैध शराब की लगभग 450 से अधिक पेटियों को बरामद किया गया है, जो एक कैंटर गाड़ी में भरकर बाहर से अंडे की क्रेट लगाकर यह दर्शाने का प्रयास किया गया था कि गाड़ी में अंडे भरकर जा रहे हैं।
बहराल शराब तस्कर बड़े ही शातिर किशन के तस्कर हैं। जैसे ही तस्कर गाड़ी की पिन्नी खोलने को उतरा तो अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया । हालांकि गाड़ी के नंबर और कागजात के आधार पर शराब तस्करों की तलाश की जा रही है, पकड़ी गई शराब की कीमत 28 लाख रुपए में आंकी जा रही है।