जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लगवाया कोविड का टीका

Share

गाजियाबाद। कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया है। संजय नगर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर उन्होंने टीका लगवाया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। जिन्होंने जिलाधिकारी का टीकाकरण के बाद अभिनंदन किया। इस मौके पर जिला अधिकारी श्री पांडे ने कहा कि कोविड-19 टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

हम सबको अपनी बारी आने पर टीका लगवाना चाहिए। साथ ही किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। श्री पांडे ने कहा कि जिस तरह से गाजियाबाद के सभी लोग अब तक सोशल डिस्टेंस, मास्क और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते आए हैं टीकाकरण के दौरान और उसके बाद भी इसी तरह गाइडलाइन का पालन करना बेहद आवश्यक है क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र सहित कुछ देशों में अचानक ही को कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते यूपी में सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। हम सबको अभियान को सफल बनाना है और अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है।