गाजियाबाद। भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय लोनी पर संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि हम पूरी तरह से पंचायत चुनाव के लिए तैयार हैं। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा गाजियाबाद के जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी जिला पंचायत वार्डों के प्रत्याशी घोषित कर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने जा रही है। सभी कार्यकर्ताओं को गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी पर लग जाना चाहिए। पंचायत चुनाव के जिला संयोजक व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा बसंत त्यागी ने पार्टी द्वारा बनाई गई पूरी रचना के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
इसके पहले जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। समापन भाषण में पंचायत चुनाव के ब्लॉक संयोजक योगेंद्र मावी ने सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनूप बैंसला ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, सतबीर राघव, डाक्टर प्रमेन्द्र जांगड़ा, जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, नवेंद्र गौड़, जिला मंत्री अजय गर्ग, अश्वनी कुमार, आकाश गौतम, राहुल बैंसला, कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी धजय खारी सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष/प्रभारी वार्ड संयोजक/ प्रभारी ब्लॉक संयोजक/प्रभारी आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे