गरीब लोगों पर है बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अत्याचार- अशोक संत

Share

गाजियाबाद। पैंठ बाजार संघर्ष समिति के संयोजक व सांसद प्रतिनिधि अशोक संत ने कहा नन्द्गग्राम में नये थाना इंचार्ज ने नये थाने के उदघाटन पर पहला काम गरीबों को उजाड़ने का ही कर दिया। 30 वर्षो से लगने वाले बाज़ार को वहां ना लगने का फरमान जारी कर करके उनके पेट पर लात मारने का कार्य किया है़। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

तीन दशको से जो बाजार लगता आ रहा है़। जिससे हजारो परिवारों के घर आबाद होते हो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने इन गरीबों को ना उजाड़ने के लिऐ ही पूरे प्रदेश में पैंठ बाज़ार लगने के आदेश जिलाधिकारियों को दिए परन्तु कुछ गरीब विरोधी मानसिकता के लोग गरीबों की रोजी रोटी पर अंकुश लगाने से बाज नहीं आ रहें अगर गरीब पटरी बाजारों को इसी तरहा रोका गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा