गाजियाबाद। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिश्तेदारों की ग्रेटर नोएडा में हत्या की वारदात अभी सुलझी नहीं थी कि गाजियाबाद में एक घर में घुसकर की गई दो महिलाओं की हत्या के बाद सनसनी मच गई है। मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है जहां दिल दहला देने वाली वारदात में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई है। इलाके को थर्रा देने वाली इस आपराधिक घटना में तीन बच्चे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल तीनों बच्चों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हालांकि, इस खौफनाक वारदात में परिवार की 33 साल की डॉली और उनके यहां ट्यूशन पढ़ाने के लिए आई 17 साल की अंशु की जान जा चुकी है। अपराधियों ने काफी बर्बरता से हत्या को अंजाम दिया है। डॉली और अंशु पर सिलबट्टे और धारदार हथियार से वार किया गया है।
