दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में किया पेश

Share

नई दिल्ली। टूलकिट मामले में आरोपित दिशा रवि की तीन दिन की रिमांड सोमवार को खत्म हो गई। अब दिल्ली पुलिस ने रिमांड को बढ़ाने के लिए सोमवार को दिशा को पटियाला हाउस कोर्ट में चीफ मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट डॉ.पंकज शर्मा की कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट से 5 दिन की रिमांड की मांग की है। मालूम हो कि टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को गिरफ्तार किया था, ये इस मामले में पहली गिरफ्तारी थी।

दिल्ली पुलिस का कहना है पीटर का नाम इस टूलकिट में बतौर रिसोर्स पर्सन के तौर पर कैसे आया है इसकी जानकारी दिशा रवि और उसके साथी ही दे सकते हैं। फिलहाल दिशा रवि पुलिस की रिमांड पर हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। पीटर और भजन सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में अब पाकिस्तान और आइएसआइ को भी केंद्र में रखकर जांच कर रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं आंदोलन के लिए पाकिस्तान से तो फंडिंग नहीं की गई? फिलहाल जो भी हो, इन रहस्यों से पर्दा अगले कुछ दिनों में उठना तय है।Ads by Jagran.TV

दरअसल टूलकिट मामले में रिसोर्स पर्सन के तौर पर पीटर फ्रेडरिक का नाम सामने आया था, इस नाम के सामने आने के बाद जांच एजेंसियों की दिशा को एक नई दिशा मिली थी। पीटर अलग जांच का विषय है। स्पेशल सेल लाल किला उपद्रव के बाद से इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस पीटर पर एक माह पहले से जांच कर ही रही थी, इसी दौरान उसका नाम टूलकिट में रिसोर्स पर्सन के तौर पर सामने आ गया। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया था कि टूलकिट मामले में जो नाम सामने आ रहे हैं उनको केंद्र में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। नई-नई चीजें सामने आ रही हैं। अब ये पता चला है कि भजन सिंह और पीटर मिलकर भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार पीटर फ्रेडरिक अभी भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार चला रहा है। इसके अलावा पीटर का नाम एक और संगठन सिख इनफॉर्मेशन सेंटर से भी जुड़ा हुआ है। ये संगठन खालिस्तानी एजेंडा के लिए काम कर रहा है।