गाजियाबाद। 16 जनवरी से जिले में शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर आज वैक्सीन पहुंची। जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर से पुलिस कस्टडी में सुबह स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी मेरठ से गाजियाबाद
वैक्सीन भेजी गई। दोपहर बाद वैक्सीन भरी गाड़ी जिला महिला अस्पताल पहुंची। जिला प्रशासन ने महिला अस्पताल को वैक्सीन केंद्र बनाया है। 16 जनवरी से यहीं पर वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण में फ्रंट लाइन वॉलिंटियर्स यानि स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के टीके लगाये जाएंगे। बुधवार को मेरठ मंडल स्तरीय वैक्सीन स्टोर में कोरोना वैक्सीन की एक लाख 53 हजार डोज पहुंची थीं। गुरुवार से मेरठ से उन जिलों में वैक्सीन भेजी गई जहां पहले चरण में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
जिले में भी पहले चरण के लिए वैक्सीन की तीन हजार डोज़ पहुंची। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह विशेष गाड़ी मेरठ रवाना की गई।इस गाड़ी के साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया है जिसकी कस्टडी में मेरठ से गाजियाबाद वैक्सीन पहुंची। वैक्सीन लेकर
आने वाली गाडिय़ां, वैक्सीन स्टोर टीकाकरण बूथ पर
पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, वैक्सीन सही सलामत स्टोर तक पहुंच सकें, इसके लिए पुलिस के जवान व्यवस्था संभालेंगे। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन गुरुवार को जिले में पहुंच जाएंगी जहां से इन्हें विभिन्न कोल्ड चेन प्वाइंट पर पहुंचाया जाएगा। वैक्सीन को मानक के अनुसार तापमान पर रखने के साथ
ही उन्हें टीकाकरण बूथ तक पहुंचाने तक उसके टेपरेचर को बरकरार रखा जाएगा। बता दें कि देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा
और जिले में भी पहले चरण में वैक्सीनेशन होगा।