मताधिकार का प्रयोग है लोकतंत्र की पहचान-शुभांगी शुक्ला

Share

गाजियाबाद। 11वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा 53, तहसील लोनी में मतदाता दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय गढ़ी कटैया के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगीत आदि कार्यक्रम पेश किया गया।

विद्यालय के अध्यापकों द्वारा रंगोली का कार्यक्रम किया गया। ऐसे मौके पर उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला द्वारा 4 वयोवृद्ध और 1 विकलांग व्यक्तियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कर रहे सभी 20 छात्रों अध्यापकों को उपजिलाधिकारी के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया जबकि 10 युवा मतदाता को फोटो पहचान पत्र वितरित किए गए इसके अलावा अच्छा कार्य करने वाले 10 बीएलओ और 5 सुपरवाइजर को भी सम्मानित किया गया।

ऐसे मौके पर उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने कहा कि मतदाता अपने अधिकार का जब तक पूरी तरह प्रयोग नहीं करेगा तब तक सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र काल नहीं आएगा। हम सभी को प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करना चाहिए।