लोहा विक्रेता मंडल ने किया बैठक का आयोजन

Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में गाजियाबाद लोहा विक्रेता अध्यक्ष डॉ.कुमार जैन के नेतृत्व में एक बैठक नयागंज के सभी लोहा व्यापारियों के साथ आयोजित की गई, जिसमें लोहा व्यापारियों को व्यापार से संबंधित आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई। विशेषकर वाणिज्य कर विभाग से सचल दल द्वारा की जा रही चेकिंग के संबंध में समस्या उठाई गई और अन्य समस्याओं के बारे में भी सभी व्यापारियों ने अवगत कराया । 50 लाख की बिक्री हो जाने पर एक प्रतिशत जीएसटी जमा करने के लिए भी व्यापारियों को होने वाली असुविधा के बारे में भी मुद्दा उठाया गया ।


डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा मंडल ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुन कर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके समाधान करने का भरपूर प्रयास करने का आश्वासन दिया।
बैठक के प्रारंभ में नए गंज के सभी लोहा व्यापारियों ने मिलकर हाल ही में हुए चुनावों में भारी बहुमत से विजई हुई अतुल जैन पैनल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन, महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष इंद्र मोहन कुमार और वरिष्ठ मंत्री मोहनलाल अग्रवाल का भव्य स्वागत किया ।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन और राजकुमार अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।
आज के इस बैठक और आयोजन समारोह में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त नए गंज से अनिल कुमार ,अजय कुमार मित्तल, भारत वत्स, अखिलेश कुमार, मुकेश गर्ग ,राजेश शर्मा ,मनोज अग्रवाल, राजीव कुमार, अरुण जैन, मुकेश मित्तल, ललित गर्ग, और दिनेश कुमार तथा संदीप गुप्ता इत्यादि के अतिरिक्त भारी संख्या में लोहा व्यापारी उपस्थित रहे।