गाजियाबाद। नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 58 दिनों से यूपी गेट पर किसान धरने पर बैठे हैं। वही गुरुवार को किसान संघर्ष समिति की बैठक में सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया। आंदोलन को तेज करने की तैयारियां शुरू कर दी गई। वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही आंदोलन स्थल पर गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने की तैयारियां भी जोरों पर है।
किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर भी तैयारियों में जुट गए हैं। बता दें कि बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि गणतंत्र दिवस पर हर हाल में ट्रैक्टर रैली होगी जिसकी तैयारियों को लेकर किसान जुटे हुए हैं एक ओर जहां ट्रैक्टरों की साफ-सफाई और सजावट का काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर धरना स्थल पर परेड पर आगे आगे चलने के लिए विशेष तैयारी के साथ पांच आये है। ऐसे में धरना स्थल पर ट्रैक्टर से ट्रैक्टर को टकराकर किसान जोर आजमाइश भी कर रहे हैं।
कोई धीरे-धीरे हो आंदोलन स्थल पर किसान संगठनों के झंडों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और आंदोलन स्थल पर जगह जगह राष्ट्रध्वज दिखने लगा है। इस दौरान धरना स्थल पर देश भक्ति गीत बजाए जा रहे हैं। वही किसान संगठनों के आह्वान के बाद अब लगातार धरना स्थल पर ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ युवा किसानों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर युवा किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।