ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर भिड़े एक दर्जन वाहन

Share

गाजियाबाद। इन दिनों पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है
जिसके चलते कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं कोहरे का कहर उस समय देखने को मिला जब ईस्टर्न पेरिफेरल कोहरे के चलते 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई। सड़क हादसे में लगभग 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची जहां राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तरी मैदानी क्षेत्रों के वास्ते अगले चार दिनों के लिए शीतलहर के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने 14 से 20 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।