किसान नेताओं से मिले जिलाधिकारी और एसएसपी

Share

गाजियाबाद। 26 जनवरी को किसानों द्वारा निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर डीएम अजय शंकर पाण्डेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी किसान नेताओं से मिलने पहुंचे। अधिकारियों ने किसान नेताओं से काफी देर तक पंडाल में वार्ता की और ट्रेक्टर मार्च के रूट, सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान किसानों को से केएमपी तक निकाले जाने वाले रूट को लेकर अधिकारियों
ने चर्चा की। हालांकि, रूट को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।

किसान जिला प्रशासन द्वारा दिए गए रूट से सहमत नहीं दिख रहे हैं। डीएम व एसएसपी ने किसानों से गाजीपुर से निकल कर अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड होते हुए केएमपी तक जाने का रूट दिया है तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीयय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर से निकलकर अक्षरधाम मंदिर होते हुए दिल्ली में प्रवेश करते हुए वापस अप्सरा बॉर्डर से होते हुए गाजीपुर पर ट्रेक्टर मार्च समाप्त होने की बात कही है। हालांकि, प्रशासन किसान नेताओं को निर्धारित रूट से ही ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने की अपील कर रहा है।

ट्रैटर मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, हिंसा की कोई घटना उग्र न होने को लेकर भी किसानों के साथ अधिकारियों की वार्ता हुई है। हालांकि, रूट को लेकर अभी भी मामला अटका हुआ है। लगातार अधिकारी किसान नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं और अपने बताए रूट पर मार्च निकाले जाने को लेकर सहमति बनाने के प्रयास में हैं। इस दौरान एडीएम सिटी एसके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।