पुलिसकर्मी की कार से चोरों ने चुराई बैटरी, 6 माह पूर्व भी कार को बनाया निशाना

Share

गाजियाबाद। सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मी की कार से चोर मंगलवार की रात बैटरी चुरा ले गए। सुबह होने पर चोरी का पता चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

नंदग्राम चौकी के पीछे सुनील कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है और उनकी तैनाती वर्तमान में मेरठ परतापुर थाने में चल रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। उसी दौरान चोर कार से बैटरी चुरा ले गए। सुबह होने पर कार से बैटरी चोरी होने का पता चला। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी चोर करीब 6 माह पहले कार से बैटरी चुरा ले गए थे। तब भी पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई थी। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।