सौदान गुर्जर बने गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष

Share

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ने संगठन का विस्तार करते हुए गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष सौदान गुर्जर को मनोनीत किया। इस संबंध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है व्यापारियों की सहायता और सहयोग करना। उन्होने कहा उनसे उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी टीम का गठन करते हुए संगठन को विस्तार देंगे।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने कहा कि नोटबंदी जीएसटी ने व्यापारियों की कमर को तोडने का काम किया,जिससे व्यापारी वर्ग अब तक उबर नहीं पाया था कि वर्तमान में हुई इस देश में बंदी लगाकर व्यापारियों की कमर को तोड कर रख दी। केंद्र सरकार के द्वारा 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई। लेकिन वह मात्र छलावा साबित हुई। जिसका व्यापारी वर्ग को लाभ नही मिला।

उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से सरकार से व्यापारियों को 5 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की मांग की। इस दौरान अमित नागर, प्रमोद नागर,प्रवीण नागर, हरि सिंह, देवेंद्र नागर,ताहिर हुसैन, मनोज भाटी, रवि यादव,संजीव नागर, कमल नेगी, सतपाल,सुरेंद्र सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट मौजूद रहे।