गाजियाबाद। पीएम जनकल्याण प्रचार प्रसार योजना के पदाधिकारियों ने नेहरू नगर स्थित कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। जिसमें संगठन के आगामी प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के संबंध में रणनीति तैयार की गई।
इस संबंध में पीएम जन कल्याण प्रचार प्रसार योजना के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि आगामी 22 से 24 दिसंबर तक प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू पश्चिम क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे गाजियाबाद के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों में भी संगठन के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस पूरे दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन पूरी तरह से तैयार है। जिसकी विस्तृत रणनीति तैयार कर ली गई है।
श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार गरीबों, किसानों, युवाओं, व्यापारियों एवं अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा में काम कर रही है लेकिन विपक्ष की राजनीति के जरिए भ्रम की स्थिति फैला रहा है। जिसके चलते संगठन ने तय किया है कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं का प्रचार प्रसार जन-जन तक किया जाएगा ताकि भ्रम की स्थिति दूर हो सके। गौरतलब है कि बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रभाग एवम अल्पसंख्यक प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश पंकज शर्मा, अमजद सहा, अखिलेश शर्मा, ताहिर चौधरी, चांद भारती, गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष फरहान राणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
