किसान आंदोलन के रक्तदान कैंप में पत्रकारों ने भी लिया हिस्सा

Share

गाजियाबाद। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन बदस्तूर जारी है। जिसके अंतर्गत यूपी गेट पर किसानों का भारी जमावड़ा मौजूद है। ऐसे में आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती के मौके पर किसानों द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। बड़ी बात यह रही कि इस कैंप में पत्रकारों ने भी रक्तदान किया। कैंप में रक्तदान करते हुए वरिष्ठ पत्रकार लोकेश राय ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान द्वारा किसी का जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे में रक्तदान की महत्वता को देखते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ कैंप में रक्तदान का फैसला किया था।

वहीं इस मौके पर वीडियो जर्नलिस्ट सत्येंद्र राघव ने कहा कि वह हमेशा ही रक्तदान शिविर को बहुत महत्व देते हैं और उनकी कोशिश होती है कि अधिक से अधिक रक्त रक्त दान किया जा सके ताकि उनके लिए गए रक्त से किसी का जीवन बच सके। गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में विभिन्न दल अलग-अलग तरीके से स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ऐसे में रक्तदान शिविर लगाकर किसानों के मसीहा को श्रद्धांजलि देना बेहद सुखद एहसास रहा है।