12 घंटे में ही पुलिस ने खोल दी लूट की घटना, युवक को गोली मारकर लूटी गई थी क्रेटा गाड़ी

Share

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, बदमाशों के चैलेंज को पुलिस ने स्वीकार कर बदमाशों को दिखाया अपना दम, एसएसपी ने की पुलिस टीम को 25000 की इनाम की घोषणा

गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर एसपी सिटी  अभिषेक वर्मा और एसपी देहात इराज राजा  के निर्देशन में सीओ सदर  महिपाल सिंह, एसएचओ राघवेंद्र सिंह,  एसएसआई इसरार अहमद के नेतृत्व में  गाजियाबाद इलाके से एक युवक को गोली मारकर लूटी गई क्रेटा गाड़ी के मामले में  मसूरी पुलिस और बदमाशों के बीच  मुठभेड़ हुई है।  इस मुठभेड़ में  एक बदमाश  पुलिस की गोली लगने से  घायल हो गया। लिहाजा पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।  लूटी गई क्रेटा गाड़ी भी बरामद कर ली गई। 

जानकारी के अनुसार बता दें कि नाहल चौकी क्षेत्र में दिन निकलते ही उस समय हड़कंप मच गया था। जब एक युवक गोली लगी अवस्था में घायल पड़ा हुआ था। राहगीरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करा कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी । इस बीच पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूती के साथ लगाकर पता किया कि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कहां है और कोई अन्य घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से तो क्षेत्र में नहीं है। मुखबिर की सूचना के आधार पर दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा और एसपी देहात इराज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को दिन निकलते ही मसूरी क्षेत्र के नाहल के पास गोली लगे अवस्था में एक युवक पाया गया था। जिसको आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम शिवम अवस्थी है और वह समरकूल कंपनी में कार्य करता है । जब वह अपने कार्य से अपने घर के लिए चला तो डीपीएस कट के पास बदमाशों द्वारा उससे पता पूछा गया, पता पूछते ही बदमाशों ने उसे गोली मारकर गाड़ी में पीछे लिटा दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा घायल कर मुझे नाहल झाल के पास घायल अवस्था में फेंक कर मेरी गाड़ी और सामान लेकर फरार हो गए और फिर मैं बेहोश हो गया मैंने अपने आप को हॉस्पिटल में पाया और इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी थी।

परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच मसूरी एसएचओ राघवेंद्र सिंह की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मसूरी नाहल के पास एक संदिग्ध हालत में क्रेटा गाड़ी में सवार दो युवक किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर उनकी घेराबंदी की गई तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मेहताब पुत्र सलीम निवासी हापुड़ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे हिरासत में लेकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।

वहीं उसका साथी को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जिस ने पूछताछ में अपना नाम तुषार पुत्र रामफल निवासी हापुड़ बताया। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई क्रेटा गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पकड़े गए बदमाशो की क्रिमिनल हिस्ट्री पता की जा रही है।  और पूछताछ की जा रही है कि  उनके गैंग में कितने और  सदस्य  कार्य करते हैं। जल्द ही उन्हें भी  गिरफ्तार कर  बड़े घर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।  वहीं इस मामले में  एसएसपी  कलानिधि नैथानी ने  बताया कि  इस लूट की घटना  के बाद  पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था  और पुलिस ने यह एक अच्छा कार्य किया है।  घटनाक्रम का सफल अनावरण करने वाली टीम को  25,000 देने की  घोषणा की गई है।