सीमेंट चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Share

चोरी का सीमेंट और चोरी में प्रयुक्त ट्रक बरामद
गाजियाबाद। कविनगर थाने की पुलिस ने धर्म कांटे पर फर्जी तोल की पर्ची बनवाकर सीमेंट चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके पास से चोरी का सीमेंट और चोरी में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में ट्रक चालक मनोज निराकर सिकंदराबाद, पुष्पेंद्र यादव निवासी ग्राम बम्हैटा थाना कविनगर और विमलेश उर्फ पप्पू निवासी एटा है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि ट्रक चालक मनोज सिकंदराबाद से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से लैंड क्राफ्ट डेवलपर्स कंपनी में सीमेंट ट्रक में भरकर लाता था और पुष्पेंद्र यादव से मिलकर रक्त से एक बार में 100 से अधिक कट्टे सस्ते दामों में बेच देता थाऔर धर्म कांटा आपरेटर विमलेश उर्फ पप्पू से मिलकर पूरे वजन की पर्ची बनवा कर साइट पर मौजूद आपरेटर या सुपरवाइजर को दिखा कर चुपचाप जल्दी जल्दी माल उतरवाकर गिनती पूरा होना बता देते थे और चले जाते थे।

पुलिस ने बताया कि गैंग के बारे में पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी हुई तो वह गैंग का पर्दाफाश करने में लग गई। इसी क्रम में पुलिस ने गैंग के तीनों सदस्यों को इंडियन ऑयल पंप औद्योगिक क्षेत्र से दबोच लिया। इनके पास से 100 कट्टे सीमेंट और ट्रक बरामद हुआ है।