नववर्ष की गाइडलाइन का दिखा असर

Share

एसएसपी द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की कराई गई चेकिंग

मसूरी । एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा नव वर्ष पर हुड़दंगियों की हुड़दंग कम करने के उद्देश्य से गाइड लाइन जारी की गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सड़कों पर नजर आया है। चेकिंग पॉइंट बनाकर चेकिंग अभियान में नजर आया पुलिस प्रशासन। सीओ सदर महिपाल सिंह एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कप्तान साहब की गाइडलाइन के अनुरूप समस्त थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और जो असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर नव वर्ष के उपलक्ष में खड़े होकर शराब पीना गाड़ियों में तेज आवाज में म्यूजिक बनाना होटलों वेंकट हॉल पर पैनी नजर रखी हुई है।

किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। खास तौर पर ऐसी जगहों को चिन्हित कर वहां पर पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है, जो नव वर्ष पर शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग करते हुए दिखाई देते हैं । वही होटलों व वेंकट हॉल में नववर्ष के प्रोग्राम को बनाकर लोग असामाजिक तत्वों द्वारा गलत गतिविधियों पर कार्य किया जाता है। उन सब पर कड़ी नजर रखी जा रही है।