वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का किया संकल्प

Share

गाजियाबाद। नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट एवम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के द्वारा स्वच्छ पर्यावरण के लिए आज 51 वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर सभी ने अपनी नदियों को बचाने एवं सौन्दर्यकरण के लिए संकल्प लिया ।

कार्यक्रम नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट की अध्यक्ष जान्हवी सक्सेना एवम तरिषी सक्सेना, नमामि गंगे गंगा विचार मंच के आशीष शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह संयोजक एवं नमामि गंगे गंगा विचार मंच के संयोजक सीपी चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर आयोजकों द्वारा कहा गया कि हमें पर्यावरण के प्रति बेहद सजग और सतर्क रहना है क्योंकि शुद्ध पर्यावरण के चलते ही हम कोरोना सहित महामारियों पर काबू पा सकते हैं लेकिन बढ़ते प्रदूषण ने महामारियों को और अधिक शक्तिशाली बना दिया है। ऐसे में मनुष्य जाति पहले ही पर्यावरण से खिलवाड़ करने के चलते भयंकर खतरे का सामना कर रही है। अब हमें और अधिक देर नहीं करनी चाहिए और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना चाहिए।

गौरतलब है कि इस मौके पर गुंजन शर्मा, दीपक शर्मा , अश्वनी त्यागी , हर्ष सिंह , निशा बघेल , दीपक गुप्ता ,अंकित मेहता , राजेन्द्र शर्मा , शंकर दत्त सती , जसपाल भंडारी , मनीष कुमार, इंदुभूषण त्यागी , राहुल चौहान , रूपाली, संजय डेढा, सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।