ओएल एक्स पर सोफा खरीदने के नाम पर लगाया चूना

Share

गाजियाबाद। ओएल एक्स पर पुराना सोफा बेचना एक महिला को महंगा पड़ गया। कॉलर फोन कर सोफा खरीदने के नाम पर 15 हजार रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का पता चलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। दी गई तहरीर के आधार पर सिहानी गेट पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल में लगी है।

राजनगर एक्सटेंशन की राज एंपायर सोसाइटी में रहने वाली प्रीति गुप्ता पत्नी नितिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर पुराना सोफा बेचने के लिए प्रचार किया था। इसी दौरान उनके पास एक फोन आया। कॉलर ने अपना नाम राज खन्ना बताया और सोफा खरीदने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर सोफा खरीदने का 11 हजार रुपए मूल्य तय हुआ। जिस पर कॉलर से रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया तो वह बोला वह उसके कार्ड से पैसे भेजेगा, क्योंकि वह एक व्यापारी है और पुराने फर्नीचर को रिपेयर करता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉलर ने एक रुपए की यूपीआई से ट्रांजैक्शन की रिक्वेस्ट भेजी और कहा कि ऐसे ही पेमेंट होती है।

इसके बाद उसने दो रूपए मेरे अकाउंट में भेजें जिससे मुझे विश्वास हो गया। जिस पर कॉलर ने पांच हजार का एसएमएस भेजा और कहा कि 10 हजार रुपए आपके अकाउंट में आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मेरे पांच हजार रुपए यूपीआई के अंतर्गत खाते से चले गए और कोई धनराशि जमा नहीं हुई।उन्होंने बताया कि जब मैंने कॉलर से इस बारे में कहा तो उसने कहा कि आपने गलत तरीके से ट्रांसफर किया है। मैंने एक बार दोबारा पांच हजार रुपए यूपीआई पर ट्रांसफर किया। किंतु इसके बाद भी कोई पैसा वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि इसके बाद फोन करने पर कालर ने फोन नहीं उठाया। ठगी का एहसास होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जिस नंबर से फोन आया था, उसे सर्विलांस पर लगा कर जांच पड़ताल की जा रही है।

परिचित बताकर 40 हजार हड़पे
थाना सिहानी गेट के लोहिया नगर में रहने वाले प्रतीक गुप्ता से कॉलर ने परिचित बताकर 40 हजार रुपए हड़प लिए। उन्होंने बताया कि उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाली नहीं बताया कि वे उनके पिताजी का साथी नितिन कुमार शर्मा सीए बोल रहा है। आपका जो रिफंड आना था उसको ट्रांसफर कर रहा हूं आप मेरे अकाउंट नंबर में 10 रूपय डाल दो। उन्होंने बताया कि इस पर मैंने कुछ सोचे समझे पैसे डाल दिए। इसके बाद दो बार में यूपीआई से 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए गए।सिहानी गेट पुलिस ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।