मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का युवा कांग्रेस ने किया विरोध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

हल्द्वानी:- हल्द्वानी के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया के नेतृत्व में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में इकट्ठे हुए।

जहां आज मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे के विरोध में कार्यकर्ता काले कपड़े लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस दौरान प्रदेश सचिव राजू रावत व जिला महासचिव हेमन्त कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार का आमजन से किसी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है और सिर्फ जुमले देकर जनता का उत्पीड़न कर रही है। छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी व जिला महासचिव जीवन सिंह बिष्ट ने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध कर रहे थे लेकिन भाजपा सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

प्रदेश सरकार पुलिस द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर आवाज दबाने का प्रयास कर रही हैं। इस दौरान हल्द्वानी विधानसभा अध्यक्ष भीमताल विधानसभा अध्यक्ष नीरज कुमार, पवन जाटव, सलीम सिद्दीकी, आसिफ अली, अंकित परिहार, मानस बेलवाल, नितिन जाटव, परवेज, रिजवान, राजेंद्र बिष्ट, पूरन बिष्ट, प्रवीन भट्ट, समीर खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।