पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Share

गाजियाबाद। एटीएम काटने वाले गैंग के साथ पुलिस की गुरुवार तड़के कविनगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से जहां दो बदमाश घायल हो गए, वही घायल समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। बदमाशों में गैंग का सरगना भी शामिल है। उसे भी गोली लगी है।

पूछताछ में बदमाशों ने बहुत सी चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इनमें पूर्व में शास्त्री नगर में हुई दुकानों में चोरियां और इंदिरापुरम में काटा गया एटीएम की वारदात भी शामिल है।

मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बदमाशों के पास से चोरी की कार, 40 हजार रुपए की नगदी, हथियार और गैस कटर आदि चोरी करने का सामान बरामद हुआ है।

क्राइम ब्रांच और कविनगर पुलिस की संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुरुवार तड़के मुखबिर द्वारा उसे जानकारी मिली कि एटीएम काटकर कैश उड़ाने वाले गिरोह का सरगना कमरुद्दीन अपने दो साथियों कल्लू और शहरून के साथ कविनगर क्षेत्र में देखा गया है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों की तलाश में लग गई। इसी दौरान कार सवार बदमाशों की पुलिस के साथ सुबह करीब 4:30 बजे आरटीओ चौराहे के पास मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से गैंग का सरगना कमरुद्दीन निवासी फरीदाबाद और शहरून निवासी पलवल घायल हो गए।

पुलिस ने घायल बदमाशों के साथ उनके तीसरे साथी कल्लू निवासी मेवात को भी दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ के बाद पता चला है कि उन्होंने 23 जुलाई को शास्त्रीनगर में दुकानों में चोरी की घटना, इंदिरापुरम में एटीम काटकर चोरी, नोएडा के एक्सप्रेसवे की एटीएम काटने के प्रयास की घटना के अलावा कई अन्य घटना की है।

बदमाशों के पास से 40 हजार नकद, चोरी की सेंट्रो कार, गैस कटर, गैस सिलेंडर, तमंचे, कारतूस, काला स्प्रे, कविनगर से चोरी गए दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

एटीएम के कैमरों पर लगा देते थे काला स्प्रे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। एटीएम काटने से पहले वह एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर बरामद हुआ काला स्प्रे लगा देते थे। जिससे की वह कैमरे में कैद न हो सके। इसके बाद चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया करते थे।

भेष बदलकर करते थे वारदात पुलिस ने बताया कि चोरी की एक वारदात को अंजाम देने के बाद दबोचे गए बदमाश दूसरी वारदात को भेष बदलकर अंजाम देते थे। जिससे की वह पुलिस को चकमा दे सके। बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा पुलिस कप्तान ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों के पकड़े जाने के बाद चोरी की वारदातों में कमी आएगी।