स्वर्गीय सुरेंद्र गोयल एवं राजीव त्यागी के परिवार से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी

Share

गाजियाबाद:- कोरोना काल में कुछ दिन पहले पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव त्यागी का निधन हो गया था। जिसके चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी दोनों ही परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे।

इस मौके पर उन्होंने पीड़ित शोकाकुल परिवार को ढांढस बांधते हुए कहा कि दोनों ही वरिष्ठ कांग्रेसी सिपाहियों की कमी हमेशा पार्टी को खलेगी क्योंकि यह क्षति किसी परिवार की नहीं है बल्कि पूरी पार्टी की क्षति है। कांग्रेस एक बड़ा परिवार है जो कि अपने सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बेहद प्यार और सम्मान करता है। ऐसे में गाजियाबाद के इन दोनों बेहद वरिष्ठ नेताओं के आकस्मिक निधन से गाजियाबाद शहर और पार्टी को भी बेहद नुकसान पहुंचा है। जिन की कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी।

गौरतलब है कि इस मौके पर पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल को उनके निवास स्थान पर पूर्व राज्यसभा सांसद वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके सुपुत्र सुशांत गोयल से मुलाकात की और परिवारजनों से भी मुलाकात की।

इस मौके पर उपस्थित लोग सुशांत गोयल, सतीश त्यागी, ओम प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव, सतीश शर्मा, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, हाजी लियाकत अली, वीर सिंह जाटव, अमोल वशिष्ठ, पूजा चड्ढा, नसीब खान, उदित गिरी,विजय गोयल, पार्षद सर्वेश शर्मा, श्रवण जैन, विजय चौधरी, महेश अग्रवाल, नरेंद्र भारद्वाज, सुधीर जायसवाल,सुनील चौधरी पूर्व पार्षद सुनील चाचा आदि लोग वहां मौजूद थे।