Ghaziabad: नरेश त्यागी हत्याकांड में करीबियों का हाथ होने की आशंका

Share

फोन बंद करके हुए भूमिगत, धर-दबोचने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

गाजियाबाद। भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की शुक्रवार तड़के मॉर्निंग वॉक के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों द्वारा गोलियां मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक की गई छानबीन में पता चला है कि हत्याकांड में करीबियों का हाथ है। उक्त करीबी भूमिगत बताए जा रहे हैं और इनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त लोग दूसरा नंबर तो नहीं चला रहे हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि उक्त लोगों के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की हत्याकांड में उनका हाथ है या नहीं। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि हत्याकांड को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

सिहानी गेट कोतवाली में स्थित लोहिया नगर सी ब्लॉक के मकान संख्या 351 में 60 वर्षीय नरेश त्यागी परिवार के साथ रहते थे। वह कांट्रेक्टर है। शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे वह रोज की भांति मॉर्निंग वॉक के लिए घर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित पार्क में गए थे। जैसे ही वह पार्क से निकलकर घर जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन्हें पार्क के गेट पर घेर लिया था और गोलियां मार दी थी। गोलियां लगने से जहां नरेश त्यागी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए थे, वहीं हमलावर फरार हो गए थे। गोलियां चलने से पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के साथ आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी लोगों द्वारा नरेश त्यागी के परिजनों और विधायक अजीत पाल त्यागी को दी गई थी।वह तत्काल मौके पर पहुंचे थे और गंभीर रूप से घायल नरेश त्यागी को यशोदा अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

फिरौती देकर शूटरों से कराई गई हत्या, पुलिस सूत्र बताते हैं कि जिस तरीके से नरेश त्यागी की हत्या की गई है, उससे साफ है कि हत्याकांड को फिरौती देकर शूटरों से अंजाम दिलाया गया है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है और लगातार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।