फेसबुक के माध्यम से जुड़ा था जम्मू निवासी, 397 फोटो तैयार करने की दी धमकी मैसेंजर पर लोगों को तस्वीर देखने के लिए कर रहा इनवाइट
गाजियाबाद। साइबर क्राइम तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है और लोग आए दिन इसका शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में महिला मनोचिकित्सक की अश्लील फोटो फेक आईडी बनाकर उस पर अपलोड करने, 397 फोटो तैयार करने की धमकी देने और मैसेंजर पर लोगों को फोटो देखने के लिए इनवाइट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता फेसबुक के माध्यम से जम्मू निवासी युवक के साथ टच में आई थी। बार-बार धन की मांग करने और गंदी नजरों से देखने पर पीड़िता को युवक के मंसूबों का एहसास हुआ तो इसका विरोध किया गया। जिसके बाद आरोपी द्वारा पीड़िता के मोबाइल से ली गई पर्सनल फोटो का फायदा उठाते हुए उन्हें बदनाम किया गया। इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई में लगी है।
कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 8 साल पूर्व फेसबुक के माध्यम से जम्मू निवासी युवक के साथ मित्रता हुई थी। इसके बाद वह पारिवारिक मित्र बन गया और जब भी वह गाजियाबाद आता, तभी वह बार-बार धन की मांग करने लगा और उनके मोबाइल से कुछ पर्सनल फोटो अपने मोबाइल में सेंड कर लिए। बताया गया है कि कई बार धन मांगने पर उसकी मदद भी की गई, लेकिन बाद में जब उसकी गंदी नजरों का एहसास हुआ तो उससे दूरी बनाते हुए उसे अनगिनत बार ब्लॉक भी किया गया, लेकिन उसने फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा।
बताया गया है कि विरोध करने पर आरोपी ने उनकी अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दी और लोगों को मैसेंजर के माध्यम से तस्वीरें देखने के लिए इनवाइट किया। इसके साथ ही 397 फोटो तैयार करने की धमकी दी और फर्जी फेसबुक आईडी मुकुल सचदेवा के नाम से बनाकर उन्हें बदनाम कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर सोमवार की रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मामले से पीड़िता पूरी तरह से टूट चुकी है। उनका कहना है कि आरोपी ने उन्हें बदनाम करके रख दिया है। दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर आरोपी ने उनके पति को भी जान से मारने की धमकी दी। हालांकि उन्होंने अपने पति को पूरे मामले से अवगत करा दिया था, लेकिन धमकी से डर की वजह से कई बातें उन्होंने अपने पति से भी छुपाई। कहा की अब युवक उन्हें परेशान नहीं करता है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी चाहता था कि वह उसे पति के रूप में स्वीकार करें और जहां बुलाओ चुपचाप आए।