हाथरस केस:- सामने आई बड़ी ख़बर पीड़ित ने बदले थे तीन बार बयान,मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

Share

मेरठ:– हाथरस गैंगरेप केस में कुछ नई ख़बरे सामने आ रही है। इलाज के दौरान पीड़ित ने विवेचक के सामने 3 बार अपना बयान बदल था। इसका विवेचक की रिपोर्ट में उल्लेख मिलता है। पीड़ित के अलग अलग दिन तीन बार बयान लिए गए थे, और तीनों दिन उसने अलग बयान दिए। बस यही नहीं मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप किनपुस्ति नही हुई है।

पुलिस का कहना है कि पहली बार युवती ने रेप से जुड़ा कोई बयान नही दिया। फिर 19 सितंबर को बयां लिया गया जिसमें युवती ने छेड़छाड़ की बात कही। जैसे ही बयान बदला पुलिस ने धारा बदल कर आगे की कार्यवाही शुरू की।

उसके बाद 22 सितंबर को एक बार फिर बयान लिया गया कि जिसमें युवती ने कहा कि उसके साथ रेप हुआ है। पुलिस फिर अपनी धारा बदल कर कारवाही की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। लेकिन एक और चोकाने वाली बात सामने आई है मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है।

घटना के मुताबिक, युवती 14 सितंबर को अपने भाई और माँ के साथ घास काटने गई थी। जब वो घास काट रही तजि उसी समय वहाँ के संदीप नाम का युवक आया। जिसने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती के मना करने पर उसने युवती पर हमला कर दिया।

युवती की चीख़ की आवाज सुनकर उसकी माँ उसके पास भाग कर आई। इतने में युवक भाग गया था। युवती की माँ को युवती बेहोशी की हालत में मिली थी। युवती को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया।
हालात में सुधार ना होने के कारण युवती को एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।

उसके बाद सफडरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवती के भाई के मुताबिक 10:30 बजे थाने पहुँचकर बताया कि उसकी बहन को गला दबाकर मारने की कोशिश की गई। इसी मामले पर एफआईआर दर्ज हुई थी। पीड़ित के बयान और अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच जारी है।