नोएडा विधायक पंकज सिंह हुए कोरोना संक्रमित

Share

नोएडा :- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार देर रात भाजपा विधायक पंकज सिंह की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी एकांतवास करने की सलाह दी है।

पंकज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं।” पंकज सिंह ने ट्वीट में आगे कहा, “मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”

इसके बाद दिल्ली के एम्स में पंकज सिंह को भर्ती कराया गया है। लोग पूछ रहे क्या नोएडा के अस्पतालो में नहीं है विधायक महोदय को भरोसा? नोएडा विधायक पंकज सिंह के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग यह पूछ रहे हैं कि क्या विधायक को नोएडा में स्थित कोविद अस्पताल पर भर भरोसा नहीं है?

उल्लेखनीय है कि अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के 14 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें डॉ जीएस धर्मेश, मोहसिन रजा, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, भूपेंद्र सिंह चौधरी, मोती सिंह, चौधरी उदय भान सिंह, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, धर्म सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, योगी सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी।