#Ghaziabad : मोदीनगर में तेजी से हो रहा है विकास- मंजू शिवाच

Share

Ghaziabad/मोदीनगर :- विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोया में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसकी लंबाई 162 मीटर तथा लागत 9.71 लाख रुपए है। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने विधायक का ढोल बजाकर स्वागत किया तथा ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल था।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है गांव के प्रत्येक व्यक्ति को जल ,सड़क ,बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलता रहे ,इसके लिए वे प्रयासरत हैं। सड़क निर्माण कार्य काफी दिन पहले ही पूरा हो जाता लेकिन लॉकडाउन के चलते काम रुक गया था ,यही वजह रही कि काम में देरी हुई।

विधायक ने यह भी कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों के दौरान ग्रामों का चहुमुखी विकास हुआ है। साथ ही साथ ग्राम प्रधान ने विधायक को अवगत कराया कि गांव में 2 निर्धन परिवार हैं जिनके घर कच्चे हैं तथा बहुत ही जर्जर हालत में है। इस विषय पर विधायक ने कहा की अभी सरकार की कोई योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए नहीं है फिर भी वह संबंधित बी डी ओ एवं ग्राम्य विकास मंत्री जी को पत्र प्रेषित करेंगी तथा निर्धन परिवार को आश्वासन दिया कि उनके घर के लिए वह प्रयास करेंगी।

इस अवसर पर अमन प्रधान, पुनीत कंसल मंडल अध्यक्ष, सुभाष सांगवान, सुरेंद्र ,वीरेंद्र ,ललित, नीरज तेवतिया, वीरपाल सिंह ,तेजपाल ,बलबीर ,कैलाश ,रतन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।