राहगीर का मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा

Share

गाजियाबाद :- शहर कोतवाली क्षेत्र से राहगीर का मोबाइल झपटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश को लोगों ने शोर शराबा होने पर दबोच लिया और पिटाई करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वारदात नये बस अड्डे के निकट की है।

बताया गया है कि बुधवार की शाम बाइक सवार एक बदमाश राहगीर का मोबाइल झपटकर भागने लगा। राहगीर मोबाइल पर बात कर रहा था। जैसे ही बदमाश भागने लगा राहगीर ने शोर मचा दिया। शोर सुनने के बाद आसपास के लोगों ने भाग रहे बदमाश को दबोच लिया और पिटाई करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।

नया बस अड्डा चौकी प्रभारी विनोद अत्री ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम मिर्जा अली सजीर निवासी बसंत विहार दिल्ली है। बदमाश ने नशा किया हुआ था। बरामद बाइक उसी की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राहगीर द्वारा दी जा रही तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।