गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन। इस इंदिरापुरम के शक्तिखण्ड चार में नवनिर्मित कैलाश मानसरोवर भवन से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होगी। इसी को लेकर कैलाश मानसरोवर भवन में सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । इसके अलावा शनिवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कैलाश मानसरोवर की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस दौरन उन्होंने कैलाश मानसरोवर भवन की तैयारी पर संतोष प्रकट करते हुए उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसी के साथ कैलाश मानसरोवर भवन के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि भवन पूरी तरह कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों के लिए तैयार है। भवन में 280 यात्रियों की रुकने की व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम इंजीनियर संदीप गोयल ने बताया कि लगभग 57 84 की लागत से 9000 वर्ग मीटर में बेसमेंट सहित 6 मंजिल के नवनिर्मित मानसरोवर भवन में कुल 280 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बेसमेंट में कार पार्किंग और पंप रूम बनाया गया है भूतल पर रिसेप्शन, डायनिंग हॉल, कार पार्किंग, एकाउंट डिपार्टमेंट, मेडिकल रूम, लॉन्ड्री और 200 लोगों की क्षमता वाला सेमिनार हॉल बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ तल के प्रत्येक तल पर यात्रियों के रुके के लिए 6- 6 कमरे बनाए गए है।