– दो महीने से अधिक का समय बीता, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
गाजियाबाद :- थाना विजयनगर क्षेत्र के सुदामापुरी से अपह्रत हुए चार वर्षीय मासूम बच्चे प्रिंस की अपहरण के कुछ घंटे बाद ही सकुशल बरामदगी और अपहरणकर्ता के पकड़े जाने के बाद सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र से 26 जून से अपह्रत बिल्डर विक्रम त्यागी के परिजनों का कहना है कि वह प्रिंस के परिजनों जैसे खुश नसीब कहां हैं। उनका कहना है कि विक्रम त्यागी के अपहरण को दो महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। एसटीएफ के हाथ में आए हुए प्रकरण को भी समय हो चुका है। बावजूद इसके ऐसा कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे विक्रम त्यागी का कुछ पता चल सके।
विक्रम त्यागी के चाचा संजय त्यागी ने बताया कि उनकी और परिजनों की लगभग प्रतिदिन ही अधिकारियों से विक्रम त्यागी को लेकर बातचीत होती हैं। मगर उनके पास एक ही रटारटाया जवाब है कि छानबीन चल रही है। उनका कहना है कि अब विक्रम त्यागी के मिलने की उम्मीद टूटती जा रही है।
बता दें कि विजयनगर के सुदामापुरी में रहने वाले राजकुमार के 4 वर्षीय इकलौते पुत्र प्रिंस का किराएदार ननकू ने ही रंजिश में अपहरण कर लिया था। जिसे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही नोएडा से सकुशल बरामद करने के बाद अपहरणकर्ता ननकू निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद परिजनों की खुशी के चलते आंखें भर आई थी और उन्होंने पुलिस का शुक्रिया अदा किया था। यू तो प्रिंस जैसे कितनी लापता है, लेकिन राजनगर एक्सटेंशन निवासी बिल्डर विक्रम त्यागी के अपहरण का मामला कुछ ज्यादा ही पेचीदा है। पुलिस और एसटीएफ के लगे होने के बाद भी विक्रम त्यागी का तमाम प्रयास के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
विक्रम त्यागी के परिजनों का कहना है कि प्रिंस और उनके परिजन खुशनसीब हैं, मगर उनकी ऐसी किस्मत नहीं है। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल जारी है।