देश में 38 लाख के पार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या

Share

पिछले 24 घंटों में आए 83,883 नए मामले, 1043 लोगों की मौत

नई दिल्ली :- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 38 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83 हजार 883 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 38,53,407 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1043 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कुल मरने वालों की संख्या 67,376 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,15,538 एक्टिव मरीज हैं। जबकि राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 29,70,493 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 77.08 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटों में किए गए 11 लाख से अधिक टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 11,72,179 सैंपल की जांच की गई। यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में अबतक 4,55,09,380 सैंपल की जांच की जा चुकी है।