सीएम योगी ने शिक्षक दिवस पर दी बधाई, कहा गुरु ही गोविंद तक पहुंचने का माध्यम

Share

गुरु अपने विद्यार्थियों को हर परिस्थिति और समस्याओं से निपटने की दिखाता है राह: आंनदीबेन

लखनऊ :- शिक्षक दिवस में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि देश के महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में हमें सदैव शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए और अच्छा करने की प्रेरणा प्रदान करता है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का भविष्य प्रशस्त किया जाता है, जिसके माध्यम से वह समाज और राष्ट्र की अमूल्य सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि एक गुरु और शिक्षक का संबंध केवल विद्यार्थियों को शिक्षा देने तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि वह अपने विद्यार्थियों को हर परिस्थिति और समस्याओं से निपटने की राह भी दिखाता है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि शिक्षकों के सकारात्मक कृतित्व से विद्यार्थियों का भविष्य सदैव उज्ज्वल तथा उच्च सोपानों पर आलोकित होता रहेगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर शनिवार को सभी गुरुजनों को नमन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य का संबंध अद्भुत है, अनुपम है। गुरु ही, गोविंद तक पहुंचने का माध्यम हैं। शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर सभी आदरणीय गुरुजनों के श्रीचरणों में सादर नमन। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कामना की है कि गुरुदेव अपने आशीष से सभी को अभिसिंचित रखें, व सभी का जीवन पथ मंगलमय करें।

विधानसभा अयक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ट्वीट किया कि पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को जयंती पर विनम्र अभिवादन एवं शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक जीवन के पथप्रदर्शक होते हैं। वे हमें अशिक्षा रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर मेरे जीवन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी गुरुजनों को नमन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों के जीवन व चरित्र के निर्माण तथा उनके समग्र विकास में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विद्यार्थियों के जीवन में अंतर्निहित सद्गुणों को विकसित कर उनके उत्कृष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तित्व का सृजन करते हैं। भारत को महाशक्ति बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही छात्र युवा शक्ति को महान शिक्षाविद् डॉ. राधाकृष्णन से प्रेरणा ग्रहण कर कुशल मार्गदर्शन प्राप्त करना शिक्षकों का परम सामाजिक दायित्व है। उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि छात्र-छात्राओं में सत्य, अहिंसा, त्याग, बंधुत्व, नैतिकता, राष्ट्रप्रेम एवं विश्व मैत्री जैसी भावनाओं को विकसित करने और आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की संचेतना उनमें समाहित करने में शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि ज्ञान की दीप की ज्योति से, मन आलोकित कर देता है। गुरु विद्या का धन देकर, जीवन सुख से भर देता है। देश एवं प्रदेश के सभी आदरणीय गुरुजनों  को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। उन सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम जिन्होंने जीवन मूल्यों के अमूल्य पाठ पढ़ाए और सिखाया कि प्रेम, करुणा, सौहार्द, सद्भाव एवं दीन-हीन की सेवा-सहायता करना मानव होने का मूल है व विवेकशील, विचारशील और विज्ञानशील होना ही विकास के सच्चे मानक हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने ट्वीट किया कि शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक बंधुओं को शुभकामनाएं और सादर नमन। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेरी कामना है कि सरकार को सदबुद्धि आये और पुरानी पेन्शन व्यवस्था पुनः लागू करे।