नई दिल्ली :- पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का शनिवार को निधन हो गया। वह 93 साल की थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 93 वर्षीय विमला शर्मा की जून के पहले सप्ताह में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना को मात देकर वह 25 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी लेकर घर चली गई थीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा जी के निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जी की धर्मपत्नी विमला शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें।