Ghaziabad : महानगर महामंत्री ने मुख्यमंत्री से ट्रांस हिंडन के प्रमुख नाले की सफाई की लगाई गुहार

Share

Ghaziabad/ट्रांस हिंडन :- ट्रांस हिंडन स्थित नालों की नियमित सफाई नही होने के कारण बरसात के दिनों में टीएचए के अधिकांश क्षेत्रों जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो जाती है। तो कई बार यह परेशानी हादसे में तब्दील भी हो जाती है।

नालों की नियमित सफाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है।

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि गगन विहार यूपी बॉर्डर से लेकर शालीमार गार्डन, गणेश पूरी, शहीद नगर, बृज विहार से वेशली में एलिवेटेड रोड़ पर समाप्त होने वाले नाला ट्रांस हिंडन की 200 कालोनियो के पानी निकासी का एकमात्र जरिया है।

उन्होंने बताया कि हल्ला की नाली की सफाई के लिए हर्ष हर्ष निगम द्वारा टेंडर किया जाता है। लेकिन जमीनी स्तर पर नाले की सफाई नहीं होती। जिसके कारण बरसात के दिनों में ट्रांस हिंडन की अधिकांश कालोनियों में जलभराव की स्थिति बन जाती है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया वहीं दूसरी ओर लिंक रोड पर स्थित कंट्री इन होटल बीकानेरवाला एट होम सहित कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने नाले को टक्कर अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किया जा रहा है। महामंत्री ने बताया पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इस मामले को लेकर जल्द से जल्द जांच कराई जाए और दूसरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। जिससे ट्रांस हिंडन के 15 लाख लोगों को जलभराव समस्या से निजाद मिलेगी।