– सवारी बनकर रिक्शे में बैठे थे दो बदमाश
गाजियाबाद :- सवारी बनकर ई रिक्शे में बैठे दो बदमाशों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाने के बाद चालक को पिला दिया और बेहोश होने पर उसका रिक्शा लूटकर फरार हो गए। होश आने पर चालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में लगी है।
मूलरूप से बाराबंकी का रहने वाला रोबिंस वर्मा यहां विजय नगर के सर्वोदय नगर में रहता है और ओल्ड विजयनगर में रहने वाले गजेंद्र कुमार का ई-रिक्शा किराए पर चलाता है। रोबिंस वर्मा ने बताया कि उसने दो लोगों को विजयनगर चौराहे से शनि मंदिर के निकट से नए बस स्टैंड तक के लिए बैठाया था। नये बस स्टैंड के निकट पहुंचने पर दोनों ने उसे कोल्डड्रिंक में मिलाकर नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया और इसके बाद सवारी बनकर बैठे बदमाश उसका रिक्शा लूटकर फरार हो गए। होश आने पर उसे मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।