लगातार तीसरे दिन बढ़ा पेट्रोल का भाव, डीजल के दाम स्थिर

Share

-पिछले तीन दिनों में दिल्‍ली में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर महंगा

नई दिल्‍ली :- सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेटोल की कीमत में इजाफा किया है। तेल कंपनियों पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि डीजल की कीमत में कोइे बदलाव नहीं किया गया है। पिछले 17 दिनों से डीजल की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 82.43 रुपये, मुंबई में 87.58 और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 83.99 रुपये में मिल रहा है। वहीं, यदि डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.06 रुपये, मुंबई में 80.11 रुपये और चेन्नई में एक लीटर डीजल 78.86 रुपये में बिक रहा है।

इसके अलावे देश के अन्‍य प्रमुख शहरों की यदि बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 81.45 रुपये, रांची में 80.61 रुपये, लखनऊ में 81.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, नोएडा में डीजल 73.87 रुपये, रांची में 77.78 रुपये और लखनऊ में 73.77 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, दिल्ली में डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने के बाद दिल्ली में डीजल सस्ता हो गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों दिल्ली में देश में सबसे म​हंगा डीजल था और पेट्रोल से भी इसका रेट ज्यादा था।