नई दिल्ली :- सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने बीते 15 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव किया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.57 रुपये चुकाने होंगे, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 87.31 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 82.17 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 83.75 रुपये और डीज़ल के 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव उपलब्ध है।
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल डीज़ल के भाव
नोएडा में पेट्रोल 81.24 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 78.81 रुपये और डीज़ल 74.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 81.13 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह पटना में पेट्रोल 83.39 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि जयपुर में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीज़ल 82.62 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।