तेज प्रताप को होटल में ठहराना मालिक और मैनेजर को पड़ा महंगा, एफआईआर दर्ज

Share

रांची :- राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने आए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बंद होटल में कमरा लेकर रह रहे थे। इस मामले को लेकर होटल मालिक और मैनेजर पर रांची के चुटिया थाने में गुरुवार देर रात प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में होटल के मालिक और मैनेजर दुष्यंत कुमार सामंतरे को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर रांची सीओ प्रकाश कुमार ने दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि सरकार के अनलॉक नियमों का उल्लंघन कर होटल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को रखा गया। होटल में कमरा नंबर 507 में तेज प्रताप को ठहराया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद रांची जिला प्रशासन की टीम चुटिया थाने की पुलिस के साथ पहुंचे और छापेमारी की छापेमारी में तेज प्रताप के होटल में ठहरने की बात सही साबित हुई।

थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि मामले में गुरुवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस मामले में कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप बुधवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने रांची पहुंचे थे।