गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को दिए अपने एक आदेश में कहा है कि पुलिस कर्मियों को घरेलू आयोजनों पर छुट्टी दी जाए, ताकि वह तनावमुक्त होकर आराम से ड्यूटी निभा सकें और अपने परिजनों के साथ खुशियां बांट सकें।
बता दे कि पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने जब से जिले का चार्ज संभाला है, तब से वह अभियान चलाकर जहां अपराधों और बदमाशों पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, वही पुलिस महकमे में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने फिर से एक नई पहल की है। जिसके तहत उन्होंने आदेश जारी किया है कि जिले में तैनात कोई भी पुलिसकर्मी अगर पारिवारिक आयोजनों पर छुट्टी मांगता है तो उसे हर कीमत पर छुट्टी दी जाए। ताकि वह तनावमुक्त और अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी कर सके।
आदेश में कहा है कि किसी भी थाना या चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शादी, उनके बेटे-बेटी के जन्मदिन, सालगिरह या खुद कर्मचारी के जन्मदिन पर छुट्टी देने के लिए मना नहीं किया जाएगा। इन मौकों पर अगर कोई कर्मचारी छुट्टी मांगता है तो उसे किसी भी कीमत पर छुट्टी दी जाएगी। पहले सालगिरह, निकट रिश्तेदारों की शादी ,जन्मदिन आदि पर छुट्टी की परमिशन ना मिलने से पुलिसवाले पारिवारिक समारोहों में भी शामिल नहीं हो पाते हैं। छुट्टी मिलने से उनकी पारिवारिक और सामाजिक खुशियां लौट आएंगी और वह तनावमुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकेंगे। उधर एसएसपी की इस पहल का पुलिसकर्मियों ने जोरदार स्वागत किया है।