गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाजों ने निगम कॉन्टैक्टर और कांग्रेसी नेता की गाड़ी से बैग उड़ा दिया। बैग में 50 हजार रुपए की नगदी और जरूरी दस्तावेज थे। वारदात का पता चलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
देहली गेट के मोहल्ला अफगानान में रहने वाले इकबाल वहीद निगम कॉन्टैक्टर होने के साथ कांग्रेस नेता भी हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह राजेंद्र नगर में चल रहे काम को देखने के लिए गाड़ी से ड्राइवर विजय शर्मा के साथ जा रहे थे। जैसे ही वह राजेंद्र नगर में मेट्रो स्टेशन से निकट पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी से तेल टपक रहा है। इस पर वह ड्राइवर के साथ गाड़ी से उतरकर तेल कहा से टपक रहा है यह चेक करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश गाड़ी के पीछे वाली सीट पर रखा उनका बैग उठाकर रफूचक्कर हो गए।
उन्होंने बताया कि बैग में 50 हजार रुपए की नगदी और जरूरी दस्तावेज थे। बदमाशों को बैग उठाते हुए लोगों ने देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी इकबाल वहीद को दी। इसके बाद उन्हें वारदात की जानकारी हुई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही।