Ghaziabad : जिला कोविड कंट्रोल रूम में कार्यरत डॉक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप

Share

गाजियाबाद :- जिला मुख्यालय के विकास भवन में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया,जब उसमें कार्यरत एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। पोर्टल पर डॉक्टर की रिपोर्ट आते ही कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी अधिकारी बाहर निकल आए। इस सूचना ने जिला प्रशासन तक हिल गया।

दरअसल, कोविड कंट्रोल रूम से पूरे गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव की गतिविधियां संचालित होती है। इसीलिए कंट्रोल रूम का नाम कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर रखा गया है। शासन से लेकर जिले भर में हर जगह की खबर यहां लगे टीवी स्क्रीनों पर बैठे सीधे देखी जा सकती है। इतना ही नहीं शासन के लखनऊ स्वास्थ्य मुख्यालय से इस कंट्रोल रूम का सीधा संपर्क है। चौबीस घंटे खुले इस कंट्रोल रूम से पल-पल के दिशा निर्देश दिए जाते है।

बताया गया कि डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक डॉक्टर ने 23 अगस्त को कोरोना जांच कराई थी। उनकी ड्यूटी पिछले काफी समय से जिला कोविड कंट्रोल रूम में लगी हुई है। शुक्रवार को सुबह डॉक्टर साहब कंट्रोल रूम में कार्यरत थे,उसी दौरान स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर उनकी रिपोर्ट आई कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इस सूचना के बाद कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी लोग बाहर आ गए। डॉक्टर को क्वारेंटाइन के लिए भिजवाया गया। जबकि कंट्रोल रूम को सेनेटाइजर किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की सभी एहतियात बरततें हुए उसे कुछ समय बाद चालू कर दिया गया।

कंट्रोल रूम के प्रभारी एडीएम (एफ)यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल रूम को ज्यादा समय के लिए बंद नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे है। कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दे दिए गए है।