देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 लाख के करीब

Share

– रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 64.52 प्रतिशत

नई दिल्ली :- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57 हजार 117 से नए मामले सामने आए हैं। अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 16,95,988 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 764 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 36,511 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,65,103 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 36,568 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 10,94,374 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.52 प्रतिशत हो गया है।